ETV Bharat / state

Anuppur crime news: पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा, पिता ने ही रची थी बेटे की हत्या की साजिश - अनूपपुर पुलिस ने बाइक और पैसे किए जब्त

अनूपपुर में पुलिस ने एक अंधे कत्ल का खुलासा किया है. पुलिस ने मृतक के पिता को गिरफ्तार किया है. सबूतों के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने पता लगाया कि पिता ने सुपारी देकर बेटे की हत्या कराई है. anuppur crime news, Police uncovered blind murder, Father gave contract to kill son

anuppur crime news
पुलिस ने किया अंधे कत्ल का खुलासा
author img

By

Published : Sep 26, 2022, 4:11 PM IST

Updated : Sep 26, 2022, 5:01 PM IST

अनूपपुर। जिले में पिछले दिनों हुए एक अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में पिता ही अपने बेटे का हत्यारा निकला. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिता रामप्रताप अपने बेटे से परेशान था, जिसे रास्ते से हटाने उसने साजिश रची और बेटी की हत्या करा दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. anuppur crime news, Police uncovered blind murder,

पुलिस ने मामले का किया खुलासा: 20 सितंबर की रात रामप्रताप को सूचना मिली कि उसका बेटा विष्णु प्रजापति सलीम ढाबा के पास मृत पड़ा है. उसके ऊपर बाइक पड़ी हुई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं सबूतों के आधार पर पुलिस को मृतक के पिता पर शक हुआ. जब पूलिस ने पूछताछ की तब आरोपी ने बताया की रामप्रताप प्रजापति बेटे विष्णू से परेशान था. जिसे रास्ते से हटाने के लिये अपने मोहल्ले के एक लड़के नितिन सोनी को बेटे की हत्या की सुपारी दी थी. पिता ने अस्सी हजार रुपए नितिन को दिए थे.

Gwalior: 9 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, 9 घंटे भी गिरफ्त में नहीं रख सकी पुलिस, ऐसे चकमा देकर भागा

पुलिस ने बाइक और पैसे किए जब्त: नितिन सोनी ने अपने 15 वर्षीय साथी के साथ मिलकर योजना बनाकर विष्णु को अधिक मात्रा में शराब पिला कर सलीम ढाबा के बाजू से पेट्रोल पंप के सामने आम के पेड़ के नीचे विष्णु का गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपियों ने विष्णु की हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिये उसकी बाइक को विष्णु की लाश के ऊपर पटक दिया. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और सुपारी के पैसे पुलिस ने जब्त किए हैं. (anuppur crime news) (Police uncovered blind murder) (Father gave contract to kill son)

अनूपपुर। जिले में पिछले दिनों हुए एक अंधे कत्ल का पुलिस ने खुलासा किया है. घटना में पिता ही अपने बेटे का हत्यारा निकला. पूछताछ में पता चला कि आरोपी पिता रामप्रताप अपने बेटे से परेशान था, जिसे रास्ते से हटाने उसने साजिश रची और बेटी की हत्या करा दी. पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. anuppur crime news, Police uncovered blind murder,

पुलिस ने मामले का किया खुलासा: 20 सितंबर की रात रामप्रताप को सूचना मिली कि उसका बेटा विष्णु प्रजापति सलीम ढाबा के पास मृत पड़ा है. उसके ऊपर बाइक पड़ी हुई है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी. वहीं सबूतों के आधार पर पुलिस को मृतक के पिता पर शक हुआ. जब पूलिस ने पूछताछ की तब आरोपी ने बताया की रामप्रताप प्रजापति बेटे विष्णू से परेशान था. जिसे रास्ते से हटाने के लिये अपने मोहल्ले के एक लड़के नितिन सोनी को बेटे की हत्या की सुपारी दी थी. पिता ने अस्सी हजार रुपए नितिन को दिए थे.

Gwalior: 9 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा हत्या का आरोपी, 9 घंटे भी गिरफ्त में नहीं रख सकी पुलिस, ऐसे चकमा देकर भागा

पुलिस ने बाइक और पैसे किए जब्त: नितिन सोनी ने अपने 15 वर्षीय साथी के साथ मिलकर योजना बनाकर विष्णु को अधिक मात्रा में शराब पिला कर सलीम ढाबा के बाजू से पेट्रोल पंप के सामने आम के पेड़ के नीचे विष्णु का गला घोंटकर हत्या कर दी. बाद में आरोपियों ने विष्णु की हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिये उसकी बाइक को विष्णु की लाश के ऊपर पटक दिया. घटना में इस्तेमाल की गई बाइक और सुपारी के पैसे पुलिस ने जब्त किए हैं. (anuppur crime news) (Police uncovered blind murder) (Father gave contract to kill son)

Last Updated : Sep 26, 2022, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.