अनूपपुर। मध्य प्रदेश की धर्म नगरी अमरकंटक पाखंडी योगी और बाबाओं से भरी पड़ी है. अब इसी कड़ी में अमरकंटक के बर्फानी आश्रम के संरक्षक आचार्य लक्ष्मण बाल दास योगी का नाम सामने आ रहा है. उनपर शारीरिक शोषण, दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. यह केस वहीं अमरकंटक में बर्फानी आश्रम में ही रोजी रोटी के लिए काम करने वाली विधवा महिला की शिकायत के बाद दर्ज किया गया है. यह पहला मामला नहीं है जहां आचार्य, योगी और बाबाओं द्वारा महिलाओं को शारीरिक शोषित करने के मामले सामने आए हैं. इन जैसी उपाधि को कलंकित करने वाले इस योगी को इस पदवी से हिंदू धर्म के जाने-माने पीठों द्वारा निष्कासित करने की कार्यवाही की मांग की जा रही है. (laxman das bal yogi accused of rape by woman)
जाने क्या है पूरा मामलाः अमरकंटक थाना अंतर्गत 42 वर्षिय महिला द्वारा थाने में आकर शिकायत की गई है. फरियादी बर्फानी आश्रम बटकी थाना अमरकंटक में रहने वाली है. छह वर्ष पूर्व महिला के पति कुलदीप कोल की मृत्यु हो गई थी. जिसके बाद परिवार में दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा था. उसके लिए दो बच्चों को पालना अत्यन्त कठिन हो गया था. पति के मृत्यु के पश्चात एक वर्ष बाद रोजी रोजगार के लिए वह गांव के लेबरों के साथ आश्रम में काम करने के लिए अमरकंटक जाने लगी थी. उन्हीं के साथ अमरकंटक के बर्फानी आश्रम में बड़ा गेट बन रहा था. जहां महिला काम करने लगी थी. (doing physical abuse with woman from five years) (anuppur another asharam laxman das)
महिला को साफ सफायी के बहाने आश्रम में रोकाः महिला ने वहां करीब तीन माह काम किया. जिसके बाद दो लेबर श्याम बाई और पीड़ित महिला दोनों को बालयोगी लक्ष्मण दास महंत द्वारा बर्फानी आश्रम में रोक लिया गया और आश्रम में साफ सफाई का काम करने को कहा गया. करीब 2 महीने के बाद अपने कमरे की साफ सफाई करने की बात करने के बहाने लक्ष्मण बाल दास ने अपने कमरे में बुलाया. मीठी मीठी बात कर बालयोगी द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म किया. बाहर न बताने को कहकर जान से मार देने की धमकी भी दी. महिला तीन दिनों तक आश्रम में रोती रही. मानसिक रूप से बहुत प्रताडि़त हुई थी. जिसके बाद बालयोगी द्वारा बार-बार लगभग 5 वर्षो तक धमकी देकर महिला का शारीरिक शोषण करता रहा. इस बीच वह महिला और उसके बच्चो को जान से मारने की धमकी भी देता रहता था. (anuppur upset victim appealed to the police)
बदनामी के डर से महिला को किया अमरकंटक से दूरः सालों तक लगातार शारीरिक शोषण करने के लिए बाल योगी द्वारा पीड़ित महिला को अमरकंटक से 40 किलोमीटर दूर रखा गया. परिवार से अलग अकेले हो जाने के कारण महिला बहुत डरी हुई थी. लक्ष्मण दास बाल योगी डराकर कहता था कि किसी से कुछ नहीं कहना तुम आदिवासी औरत हो तुम्हारी कोई नहीं सुनेगा मैं पैसा वाला हूँ. मैं जो चाहूँ वो कर सकता हूं. जिस डर के कारण महिला आश्रम में रह कर काम करने लगी. (fearing slander woman was kept from amarkantak)
परेशान होकर पीड़िता ने लगाई पुलिस से गुहारः आदिवासी महिला ने पुलिस को बताया कि लगातार शारीरिक शोषण होने के दौरान आश्रम से बार बार भागने का प्रयास करती थी. ऐसे में लक्ष्मण दास के आदमी मुझे धमकी देकर पकड़ लेते थे. पीड़ित महिला ने बालयोगी लक्ष्मण बर्फानी आश्रण के महंत के अत्याचारों से तंग आ कर गाँव वालो के सहयोग से गुरुवार की रात्रि 12 बजे थाना अमरकंटक में आकर पुलिस को आपबीती सुनाई.महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने धारा 376 (2)अ के तहत मामला पंजीबद्ध किया है. सहायक उपनिक्षिक अमरकंटक विशाखा ने बताया कि महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया हैं. जांच के बाद आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (anuppur another asharam laxman das)