अनूपपुर। जिले के नगर पालिका कोतमा क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण के दौरान दो मजदूरों के ऊपर नाली से सटी कच्ची दीवार गिर गई. जिससे दोनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद आसपास के लोगों द्वारा दोनों मजदूरों को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा ले जाया गया. जहां रास्ते में ही सरमन चौधरी पुत्र स्व. कनकदास चौधरी उम्र 32, निवासी बदरा की मौत हो गई. वहीं गंभीर रूप से घायल नाबालिग मजदूर गुलाब चौधरी उम्र 17 वर्ष निवासी बदरा की हालत गंभीर देखते हुये डाॅक्टरों द्वारा उसका प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे शहडोल रेफर कर दिया गया है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुये पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए भेज गया है.
Dhar: धार में दीवार गिरने से चार मजदूरों की मौत, सीएम शिवराज ने हादसे पर जताया खेद
उपयंत्री को कार्य प्रारंभ होने की नहीं थी जानकारीः पूरे मामले में उपयंत्री ओमवती तिवारी ने बताया कि वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण का कार्य सिंह कंट्रेक्शन को मिला था. जहां ठेकेदार जीतेंद्र सिंह निवासी वार्ड क्रमांक 17 हाॅलो ब्लाॅक कोतमा काॅलरी भालूमाड़ा को 21 नवंबर 2022 को आरसीसी नाली निर्माण कार्य के लिए वर्क आर्डर जारी हुआ था. उक्त कार्य के प्रारंभ होने की कोई भी जानकारी व सूचना परिषद को ठेकेदार द्वारा नहीं दी गई थी.
नपा अध्यक्ष ने दिया था मौखिक आदेशः नगर पालिका अध्यक्ष अजय सर्राफ ने कहा कि आरसीसी नाली निर्माण का कार्य प्रारंभ होने की जानकारी उन्हें थी. जैसे ही उनसे उपयंत्री ओमवती तिवारी द्वारा दिये गये बयान के बारे में बताया गया तो उन्होंने तत्काल ही अपना बयान को पलटते हुये गोलमोल जवाब देना शुरू कर दिया. उनका कहना था कि ठेकेदार को मौखिक रूप से स्थल निरीक्षण कर वार्ड क्रमांक 7 में आरसीसी नाली निर्माण के कार्य को चालू करने कहा गया था. पूरे मामले में नपा अध्यक्ष अजय सर्राफ ने स्वयं स्वीकार किया है कि उपयंत्री को उक्त कार्य के संबंध में किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं थी.