अनूपपुर। जिले के कोतमा में 15 वर्षीय नाबालिग के पेट में अचानक तेज दर्द होने पर परिजनों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा में भर्ती कराया. यहां नाबालिग ने नवजात बच्ची को जन्म दिया. इसकी खबर सुनते ही परिजनों को सदमा सा लग गया. डाॅक्टरों ने पुलिस को सूचना देने के बाद नाबालिग प्रसूता को बेहतर उपचार के लिए जिला चिकित्सालय अनूपपुर रेफर कर दिया है.
नाबालिग का बयान: नाबालिग ने पुलिस को बताया कि घटना 3 मार्च से 20 मार्च 2022 के मध्य की है. आरोपी ने नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. बताया गया कि किशोरी स्कूल पढ़ने जाती थी, इसी दौरान ग्राम बुढाहनपुर का आरोपी जबरदस्ती किशोरी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद उसके झोले में मोबाइल भी डाल दिया था. हालांकि मोबाइल को परिजनों ने देख लिया था जिस पर किशोरी को डांट फटकार भी लगाई थी.
Anuppur minor rape दोषियों को 20-20 साल का सश्रम कारावास, जाने चार साल पहले कैसे की थी वारदात
किशोरी ने दिया बालिका को जन्म: इसके बाद जब किशोरी बकरी चराने गांव में गई थी, तो इसी दौरान फिर से आरोपी ने दो बार दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया. जब पेट में अचानक तेज दर्द होना शुरू हुआ तो किशोरी इसकी इलाज कराने अपने परिजनों के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी, तब किशोरी यहां पर बालिका को जन्म दिया. किशोरी के पिता की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध एससी एसटी एक्ट के तहत करते हुए जांच शुरू कर दिया गया है, किशोरी को जिला अस्पताल इलाज हेतु भेजा गया है.