अनूपपुर। कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए प्रशासन ने सख्त आदेश जारी किए हैं. ऐसे में अब एक गांव से दूसरे गांव जाने के लिए भी एसडीएम से इजाजत लेनी होगी. साथ ही कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन हो इसके लिए पुलिस ने सभी क्षेत्र में बैरिगेट्स लगाकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधीक्षक उतरे मैदान पर
जिले की व्यवस्था देखने के लिए एसपी मांगीलाल सोलंकी, एडिशनल एसपी अभिषेक राजन, नगर पालिका क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र पहुंचे. यहां उन्होंने नागरिकों को नियम का पालन करने की समझाइश दी. यहां एसपी की फटकार उनकी कोविड-19 को लेकर चिंता जाहिर करती साफ दिखाई दी.
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सड़कों पर उतरी पुलिस, नियम तोड़ने वालों पर बरसाई लाठियां
कोरनो के 865 एक्टिव मरीज
जिले में अब तक 5640 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. यहां वर्तमान में एक्टिव कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 865 है. वहीं 211 व्यक्ति स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किए गए. इस प्रकार अब तक 4726 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं. वहीं, 44 लोग संक्रमण के कारण जान गवां चुके हैं.