अनूपपुर। जिले में लगातार ऑटों और टैक्सी चालकों के खिलाफ ज्यादा किराया वसूलने की शिकायते लगातार आ रही थी. शिकायतों पर एक्शन लेते हुए कमिश्नर शहडोल संभाग राजीव शर्मा ने शहडोल संभाग के सभी जिला परिवहन अधिकारियों को मनमाने तौर पर यात्रियों से अनुचित किराया वसूलने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
परिवहन अधिकारियों को दिये निर्देश
कमिश्नर ने सभी परिवहन अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के सहयोग से तत्काल अनुचित किराया वसुली पर अंकुश लगाए. कमिश्नर ने अधिकारियों को यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने की भी बात कही. वहीं अनुचित किराया वसूलने वाले ऑटो और टैक्सी चालकों के लाइसेंस आवश्यक होने पर निरस्त करने की भी कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि अनूपपुर जिले में कोरोना संक्रमण के मरीज लगातार बढ़ रहे है. जिस कारण एंबुलेंस चालकों द्वारा भी मरीजों को हॉस्पिटल तक ले जाने के लिए दो से तीन गुना किराया वसुलने की घटनाए सामने आ चुकी हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा एंबुलेंस चालकों के लिए किराया सुनिश्चित करने पर भी फैसला लिया जा सकता हैं.