अनूपपुर। जिले के राजेंद्रग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडरी पटपरिहाटोला में पति ने अपनी पत्नी की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी पति मोहर सिंह मरावी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है. मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी केएस पेंद्रो ने बताया कि 20 जून को मृतिका कि बहन ने डायल 100 को सूचना दी कि पडरी पटपरिहाटोला में कैलाशाबाई को उसके पति मोहर सिंह मरावी ने पत्थर से कुचल कर मार दिया गया है.
सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए शव को पोस्मार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपते हुए पुलिस ने मृतिका के पति मोहर सिंह मरावी के खिलाफ धारा 302 के तहत पंजीबद्ध कर दिया है4.
पुलिस ने 21 जून को आरोपी मोहर सिंह को पटपरिहाटोला से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ पर मोहर सिंह ने बताया कि 20 जून की सुबह 5.30 बजे वह जब सो कर उठा तो उसकी पत्नी कैलाशा बाई किसी लड़के से फोन पर बात करते हुए कही जाने की बात कर रही थी.
बाद में पति ने पत्नी से इसके बारे मे पूछा तो उसने कुछ नही बताया और वो समय देखकर घर से निकल गयी, पति द्वारा पीछा करने उसने उसे खेत में पाया फिर वहां दोनों का झगड़ा हुआ और मारपीट के बाद उसने अपनी पत्नी को पत्थर से कुचलकर मार डाला.