अनूपपुर। मध्य प्रदेश में कोरोना महामारी अवधि में तैयार हुए 2 लाख आवासों में गृह प्रवेश कार्यक्रम शनिवार, 12 सितंबर को 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ऑनलाइन सम्पन्न होगा. अनूपपुर में उक्त अवधि में पूर्ण किए गए 3907 पीएम आवास के हितग्राहियों का डिजिटल गृह प्रवेश कराया जाएगा. ऑनलाइन कार्यक्रम में हितग्राहियों, स्वयंसेवियों, स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित आमजन भी शामिल होंगे.
उक्त निर्देश के अनुक्रम में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा समस्त विभागों के जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर, रूट लेवल स्तर व विभाग से संबद्ध एनजीओ, स्वसहायता समूहों और अन्य संगठनों में कार्यरत स्वयंसेवियों कृषकों तथा नागरिकों के साथ-साथ समस्त शासकीय सेवकों को उक्त कार्यक्रम में ऑनलाइन पंजीयन कर गृह प्रवेश कार्यक्रम में सहभागिता हेतू जानकारी के प्रचार प्रसार के निर्देश दिए हैं.