ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से आए 18 हाथियों के झुंड ने डाला कोतमा क्षेत्र में डेरा, ग्रामीणों में दहशत का माहौल - अनूपपुर

अनूपपुर जिले के कोतमा क्षेत्र में छत्तीसगढ़ के जंगलों से हाथियों का झुंड दो दिनों से डेरा जमाए हुए है. हाथियों ने आस-पास के क्षेत्र की फसलों को नुकसान भी पहुंचाया है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

elephant
जंगल में घुसा हाथियों का झुंड
author img

By

Published : Dec 16, 2019, 10:35 AM IST

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती रेंज के टांकी बीट पनिगुड़ जंगल क्षेत्र से 18 हाथियों का झुंड जिले के कोतमा क्षेत्र में डेरा डाले हुए है. जिससे आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जबकि हाथियों ने क्षेत्र की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.

मामले की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झुंड का नेतृत्व गणेश नाम का हाथी कर रहा है जो खतरनाक भी है. उन्होंने बताया कि झुंड में कई बड़े हाथी हैं. जो गुस्सा आने पर नुकसान कर सकते हैं. इसलिए उन पर सावधानी से निगरानी रखी जा रही है.

जंगल में घुसा हाथियों का झुंड

हाथियों के जंगल में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रविवार रात लगभग 9 बजे हाथियों का झुंड बहरी झोरखी से होते हुए टांकी, फुलवारी टोला, दर्री टोला, मलगा होते हुए डुमरकछार पहुंचा. जहां हाथियों ने लोगों के बाउंड्री तोड़कर बाउंड्री के अंदर लगी सब्जी को तहस नहस कर दिया. हालांकि अब तक किसी प्रकार की कोई जनहानि का मामला सामने नहीं आया है. लेकिन वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए है.

अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती रेंज के टांकी बीट पनिगुड़ जंगल क्षेत्र से 18 हाथियों का झुंड जिले के कोतमा क्षेत्र में डेरा डाले हुए है. जिससे आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जबकि हाथियों ने क्षेत्र की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.

मामले की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झुंड का नेतृत्व गणेश नाम का हाथी कर रहा है जो खतरनाक भी है. उन्होंने बताया कि झुंड में कई बड़े हाथी हैं. जो गुस्सा आने पर नुकसान कर सकते हैं. इसलिए उन पर सावधानी से निगरानी रखी जा रही है.

जंगल में घुसा हाथियों का झुंड

हाथियों के जंगल में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रविवार रात लगभग 9 बजे हाथियों का झुंड बहरी झोरखी से होते हुए टांकी, फुलवारी टोला, दर्री टोला, मलगा होते हुए डुमरकछार पहुंचा. जहां हाथियों ने लोगों के बाउंड्री तोड़कर बाउंड्री के अंदर लगी सब्जी को तहस नहस कर दिया. हालांकि अब तक किसी प्रकार की कोई जनहानि का मामला सामने नहीं आया है. लेकिन वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए है.

Intro:
मध्यप्रदेश जिले के अनूपपुर कोतमा बीट एवम् छत्तीसगढ़ राज्य के सीमावर्ती रेंज के टाँकी बीट पर पनिगुड़ा के जंगल मे छत्तीसगढ़ से 18 हाथियों का झुंड ने डेरा डाल लिया है हाथियों की दस्तक से आस-पास के गांव में डर का माहौल है हालांकि अभी तक किसी प्रकार की क्षति हाथियों के झुंड ने नहीं पहुंचाई है वन विभाग का कहना हैें झुंड में गणेश नामक हाथी है जो झुंड का नेतृत्व करता है तथा अधिक खतरनाक है

Body:हाथियों के जंगल में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल*

रविवार की रात लगभग 9 बजे हाथियों का झुंड बहरी झोरखी से होते हुए टाँकी ,फुलवारी टोला,दर्री टोला,मलगा होते हुए डुमरकछार पहुंचा जहाँ हाथियों ने लोगों के बाउंड्री तोड़कर बाउंड्री के अंदर लगे साग सब्जि को तहस नहस कर दिये। अभी तक किसी प्रकार की जनहानि या किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नही है।

Conclusion: हाथियों ने किसानों के फसल को किया नस्ट

रात हाथियों ने मलगा और टाँकी की गॉंव के कुछ खेतों की धान जो कट नही पाए थे और कुछ फसल जो खलिहानो में रखे थे उन फसलों को बर्बाद कर दिए। हाथियों का दल टाँकी पनिगुड़ा में रात्रि में देखे गए थे सुबह पनिगुड़ा से जंगल की ओर जाते हुए देखे गए है।

बाइट :- रवि शंकर त्रिपाठी रेंजर कोतमा वन परिक्षेत्र
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.