अनूपपुर। छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती रेंज के टांकी बीट पनिगुड़ जंगल क्षेत्र से 18 हाथियों का झुंड जिले के कोतमा क्षेत्र में डेरा डाले हुए है. जिससे आस-पास के गांवों में दहशत का माहौल बना हुआ है. जबकि हाथियों ने क्षेत्र की फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचाया है.
मामले की जानकारी लगने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि झुंड का नेतृत्व गणेश नाम का हाथी कर रहा है जो खतरनाक भी है. उन्होंने बताया कि झुंड में कई बड़े हाथी हैं. जो गुस्सा आने पर नुकसान कर सकते हैं. इसलिए उन पर सावधानी से निगरानी रखी जा रही है.
हाथियों के जंगल में आने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल
रविवार रात लगभग 9 बजे हाथियों का झुंड बहरी झोरखी से होते हुए टांकी, फुलवारी टोला, दर्री टोला, मलगा होते हुए डुमरकछार पहुंचा. जहां हाथियों ने लोगों के बाउंड्री तोड़कर बाउंड्री के अंदर लगी सब्जी को तहस नहस कर दिया. हालांकि अब तक किसी प्रकार की कोई जनहानि का मामला सामने नहीं आया है. लेकिन वन विभाग की टीम हाथियों के झुंड पर नजर बनाए हुए है.