अनूपपुर। जैतहरी और वेंकट नगर रेलवे स्टेशन के बीच बड़ा हादसा हुआ है. मालगाड़ी की 12 बोगियां पटरी से उतर गई. हादसे में मालगाड़ी के डिब्बे नदी के पुल से नीचे जा गिरे. यह हादसा अनूपपुर से करीब 25 किलोमीटर दूर बिलासपुर मार्ग पर निगौरा स्टेशन के पास की है. घटना शाम 4 बजे के आसपास की बताई जा रही है. मालगाड़ी बिलासपुर से कोयला लेकर कटनी जा रही थी.
कई बोगिया उतरी पटरी से उतरी
बताया जा रहा है कि मालगाड़ी की पीछे की 12 बोगियां पुल से नीचे गिरी है. हादसे के दौरान मालगाड़ी का आगे का हिस्सा बोगियों को छोड़कर आगे निकल गया. यह घटना बिलासपुर-कटनी के बीच डाली गई तीसरी लाइन पर हुई है. हालांकि पहली और दूसरी लाइन से धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. रेलवे के अनुसार अभी यह खुलासा नहीं हो पाया है कि अचानक मालगाड़ी की बोगियां पटरी से कैसे उतर गई.
रेलवे की जांच टीम रवाना
बिलासपुर रेलवे जनसंपर्क अधिकारी अंबिकेश साहू ने बताया कि रेलवे की रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर रवाना हो चुकी है. घटना से रेल यातायात प्रभावित नहीं हुआ है. रेल आवागमन पहली और दूसरी लाइन से जारी है. रेलवे की जांच टीम भी निगौरा पहुंच रही है. अधिकारी का कहना है कि बोगियों अचानक कैसे पलट गई यह जांच के बाद सामने आएगा. नुकसान का आंकलन करने के लिए भी रेलवे ने एक टीम गठित की है.