अलीराजपुर। जिलेवासियों के लिए बुरी खबर सामने आई है, जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इस खबर के बाद जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है और महिला के परिवार के सदस्यों को क्वॉरेंटाइन किया गया है.
सीएमएचओ डाक्टर प्रकाश ढोके ने बताया कि जिले में स्क्रीनिंग टेस्ट की शुरूआत हुई है, जिसमें महाराष्ट्र से आई एक 25 वर्षीय महिला का सैंपल लेकर टेस्ट किया गया, जिसमें वह पॉजिटिव पाई गई है. वहीं महिला के परिवार के सदस्यों के सैंपल लिए गए हैं.
हालांकि डॉक्टरों का मानना है उसमें इस प्रकार के सिम्टमस नही हैं, लेकिन फिर भी उसके सैंपल लेकर आगे भेजे गए हैं, जल्द ही उनकी रिपोर्ट आ जाएगी. फिलहाल महिला को आइसोलेट किया गया है और उसका उपचार डाक्टरों की टीम द्वारा किया जा रहा है. यह महिला महाराष्ट्र के सामली से आई थी.