अलीराजपुर। मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, अलीराजपुर थाना क्षेत्र के चिचगुडा गांव में एक जमीन विवाद में रतु नाम के व्यक्ति की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई है, और ये पूरी वारदात को अंजाम देने वाला लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मर्डर का लाइव वीडियो देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कितनी बेरहमी से युवक की हत्या की गई है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवक को जमीन पर पटककर दो लोग पत्थरों से उसे मार रहे हैं, वहीं एक महिला बचाने का प्रयास भी कर रही है. आपको बता दें की जो महिला बचाने का प्रयास कर रही है वह दो हत्यारों में से एक की पत्नी है.
अलीराजपुर एसपी विपुल श्रीवास्ताव का कहना है कि पूरी घटना रविवार की है, जब मृतक रतु गांव की ओर जा रहा था, तभी घात लगाए दोनों आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया और पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी है, फिलहाल वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.