अलीराजपुर। जिले में बच्चों का मनोबल बढ़े और उनमें किसी भी काम को करने की क्षमता बढ़े. इसी को लेकर स्टूडेंट पुलिस कैंडिडेट के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें 20 सरकारी स्कूलों के लगभग 200 छात्रों ने भाग लिया. कार्यक्रम में जनरल नॉलेज की परीक्षा के साथ खेलकूद और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें बच्चों ने बड़ी संख्या में इसमें भाग लिया.
कार्यक्रम का आयोजन कंट्रोल रूम के मैदान में किया गया. बच्चों को खेल के प्रति उत्सुकता बढ़े जिसको लेकर ऑस्ट्रेलिया से आये मिस्टर पॉल व उनके साथी विवेक ने बच्चों को बूम रिंग के बारे में जानकारी दी.
कार्यक्रम में बच्चों को पुरस्कार भी वितरण किए गए. बच्चों ने बताया कि उनको इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी खुशी महसूस हुई और कई चीजें सीखने को मिलीं, जिसके बारे में उनको जानकारी नहीं थी. वहीं पुलिस थाने की विजिट और कलेक्टर कार्यालय के विजिट से उन्हें कई जानकारियां मिलीं.