अलीराजपुर । जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की लगातार शिकायत मिल रही हैं. जिसको लेकर अब प्रशासन सख्त हो गया है. खाद्य पदार्थो में मिलावट मुक्ति अभियान के तहत जिलेभर में खाद्य पदार्थों की जांच और सैम्पलिंग का कार्य किया जा रहा है. वहीं आमजन को जागरूक भी किया जा रहा है.
मोबाइल टेस्टिंग लैब से सैंपल
जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच करने वाली मोबाइल टेस्टिंग लैब से खाद्य पदार्थों में मिलावट की जांच का कार्य किया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा अधिकारी अलीराजपुर धीरेन्द्र जादौन ने बताया कि उक्त मोबाइल टेस्टिंग लैब के माध्यम से खाद्य पदार्थों के सैम्पल लेकर जांच का कार्य किया जा रहा है साथ ही लोगों को जागरूक करने का कार्य भी किया जा रहा है.
संभागीय कार्यालय की टीम कर रही खाद्य पदार्थों की जाच
अलीराजपुर जिले मे संभागीय कार्यालय इंदौर से मोबाइल वैन की टीम आई है. जो जिले के हर इलाको मे जाकर खाद्य पदार्थों के सैंपल ले रही है. ये सब मिलावट मुक्ति अभियान के तहत किया जा रहा है.