अलीराजपुर। छोटा-उदयपुर से धार रेल लाइन परियोजना 157 किलोमीटर लंबी और 1 हजार 347 करोड़ की योजना अब धीरे-धीरे आगे बढ़ने लगी है. कुछ महीनों पहले ही इस परियोजना के तहत अलीराजपुर तक रेल लाइन का काम हुआ था.
देश की आजादी के बाद जिले में पहली बार रेल पहुंची थी. अब यह परियोजना आगे बढ़ती जा रही है. नई बड़ी लाइन खंडाला गांव तक पहुंच गई है. यहां पर रेलवे स्टेशन का काम भी पूरा हो चुका है, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हुए.
30 जून यानि मंगलवार को रेलवे के वेस्टर्न सर्किल के वरिष्ठ अधिकारियों ने अलीराजपुर से खंडाला नई बड़ी लाइन का निरीक्षण किया. खंडाला स्टेशन से अलीराजपुर स्टेशन तक नवनिर्मित रेलवे लाइन पर स्पेशल ट्रेन द्वारा गति परीक्षण किया गया. इससे पहले अलीराजपुर-खंडाला के बीच ट्रॉली द्वारा निरीक्षण भी किया गया था. इसके अंतर्गत नई लाइन में आने वाले ब्रिज सब-वे, कर्व और अन्य स्थानों की जांच की गई.
बहरहाल इस परियोजना को धार पहुंचने में थोड़ा और समय लगेगा, क्योंकि कोरोना वायरस महामारी के चलते काम की गति में थोड़ा बहुत असर हुआ है. अब धार पहुंचने में 100 किलोमीटर तक और रेल लाइन का काम होना बाकी है, इसलिए लोगों को रेल का थोड़ा और इंतजार करना होगा.