अलीराजपुर। म.प्र. राज्य प्रशासनिक सेवा संघ जिला इकाई अलीराजपुर द्वारा चैरई जिला छिंदवाड़ा में अनुविभागीय अधिकारी के साथ किए गए, अभ्रद व्यवहार एवं कृत्य की की निंदा करते हुए अधिकारियों ने अनिश्चित कालीन हड़ताल पर रहने के निर्णय पर, मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर सुरभि गुप्ता को दिया है.
वहीं इस मामले को लेकर मप्र राजस्व अधिकारी संघ जिला इकाई अलीराजपुर ने कुसमी नायब तहसीलदार पर हमले एवं एसडीएम चैरई के साथ घटित घटना की निंदा करते हुए प्रमुख सचिव राजस्व विभाग के नाम का ज्ञापन सौंपा है.
उक्त घटना के विरोध स्वरूप राज्य प्राासनिक सेवा संघ की अपील पर जिले के समस्त तहसीलदार एवं नायब तहसीलदारगण दो दिवस के सामूहिक अवकाश पर रहेंगे.