अलीराजपुर। धर्म परिवर्तन के मामले को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में चंगाई सभा में पहुंचे थे. इस मौके पर पुलिस बल भी पहुंचा था. काफी विरोध होने के बाद भी पुलिस ठोस कार्रवाई नहीं कर रही थी. लेकिन हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप चौहान के नेतृत्व में जिला इकाई के सभी कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन देकर पुलिस से जांच की मांग की.
गरीबों का कराया जा रहा धर्म परिवर्तन : जांच के बाद मामला सही पाए जाने पर बुधवार को अलीराजपुर कोतवाली पुलिस थाने में धर्म परिवर्तन करवाने के मामले को लेकर पादरी विकलसन पिता देवला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. जांच के उपरांत धारा बढ़ने की संभावना भी बताई जा रही हैं. हिंदू युवा जनजाति संगठन के प्रदेशाध्यक्ष दिलीप चौहान ने बताया कि लगातार जिले में आदिवासी गरीब और पिछड़े वर्ग लोगों का फायदा उठाकर क्रिश्चियन समाज और मिशनरी संगठनों के द्वारा लालच देकर धर्मांतरण करवाया जा रहा है.