अलीराजपुर। इस सड़क का भूमिपूजन सांसद ने किया था. सांसद चुने जाने के बाद उनका ये पहला भूमिपूजन था. जो अधिकारियों व नेताओं की मनमानी के चलते अभी भी पूर्ण नहीं हुआ. इसके चलते बारिश व आए दिन यहां पर कीचड़ व धूल मिट्टी से दुकानदार सहित आम जनता परेशान हो रही है. सड़क निर्माण की राशि भी आहरण की जा चुकी है. ग्रामीणों की बड़ी मिन्नतों के बाद सड़क की राशि स्वीकृत हुई थी. वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई.
![MP Alirajpur Gram Panchayat Nanpu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mpalirajpur11077_17112022122714_1711f_1668668234_34.jpg)
![MP Alirajpur Gram Panchayat Nanpu](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/mpalirajpur11077_17112022122714_1711f_1668668234_42.jpg)
आजादी के 74 साल गुजर गए पर सड़क नहीं बनी, देखें Video
लोगों में रोष व्याप्त : यह सड़क बस स्टैंड से गांधी तिराहे तक बनाना थी. इसके लिए लगभग 30 लाख रुपये की राशि आई थी. इस राशि को पूर्व सरपंच सावन सिह मारू के कार्यकाल में निकाला गया. अभी तक पंचायत के उक्त सड़क निर्माण की राशि 85 हजार पड़ी हुई है. इस सड़क का निर्माण नहीं होने से लोगों में रोष व्याप्त है.