ETV Bharat / state

MP Alirajpur : बिजली संकट से परेशान किसानों ने की नारेबाजी, जयस नेताओं के नेतृत्व ज्ञापन सौंपा - परेशान किसानों ने की नारेबाजी

अलीराजपुर जिले के तहसील सोण्डवा अंतर्गत आने वाले कई गांवों में बिजली कटौती के चलते किसानों भारी परेशान हैं. कम बारिश होने से खरीफ की फसल का उत्पादन अच्छा नहीं हुआ. निराश किसानों ने रबी की फसल की उम्मीद से महगांई की मार को झेलते हुए खाद, बीज का इंतजाम किया लेकिन बिजली कटौती से फसल उग ही नहीं पाई. आक्रोशित किसान नारेबाजी करते हुए बड़ी संख्या में तहसील कार्यालय सोण्डवा पहुंचे और अपनी समस्या को अवगत कराया.

MP Alirajpur Farmers upset power crisis
बिजली संकट से परेशान किसानों ने की नारेबाजी
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:16 PM IST

अलीराजपुर। किसानों के साथ विकासखण्ड के कई सरपंच भी उपस्थित हुए. समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया गया है. जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस)संगठन के आह्वान पर ज्ञापन दिया गया. जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत ने कहा कि बिजली कटौती के कारण किसान खेतों में फसल उगा नहीं पाए. पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है. उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए.

बड़े आंदोलन की चेतावनी : जयस जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किसानों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था.अब किसानों को बिजली कटौती कर परेशान किया जा रहा है. बिजली अगर दी भी जा रही है तो वो भी रात में बिना समय. वोल्टेज बहुत कम होता है, जिससें मोटर पम्प उठ ही नही पाते. रात के समय मे किसानों में जानवरों के काटने का डर बना रहता है. जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए. दूरदराज से आए किसानों तथा सरपंचों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति नहीं की गई तो जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बिजली संकट को लेकर मध्यप्रदेश किसान सभा ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव

जयस के कई नेता शामिल : ज्ञापन के वक्त जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान, उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, सरपंच शमसेर पटेल, इलाम डावर, दादू , शकरिया कनेश, सहित अन्य जनप्रतिनिधि ओर कार्यकर्ता अतुल तोमर, बबलू , विजय जमरा,कुवर्सिंग जमरा,लक्ष्मण कनेश, विदेश कनेश,नकलेश कनेश, विक्की, भुवान चांगोड़ सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे. तहसीलदार रमेश मसारे ने कहा कि उक्त समस्या को जिला कलेक्टर को अवगत कराकर जल्द निराकरण किया जाएगा.

अलीराजपुर। किसानों के साथ विकासखण्ड के कई सरपंच भी उपस्थित हुए. समस्याओं का जल्द निराकरण नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने का ऐलान किया गया है. जय आदिवासी युवा शक्ति(जयस)संगठन के आह्वान पर ज्ञापन दिया गया. जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत ने कहा कि बिजली कटौती के कारण किसान खेतों में फसल उगा नहीं पाए. पर्याप्त मात्रा में बिजली की आपूर्ति नही की जा रही है. उक्त समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए.

बड़े आंदोलन की चेतावनी : जयस जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान एवं उपाध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने किसानों को 24 घंटे बिजली देने का वादा किया था.अब किसानों को बिजली कटौती कर परेशान किया जा रहा है. बिजली अगर दी भी जा रही है तो वो भी रात में बिना समय. वोल्टेज बहुत कम होता है, जिससें मोटर पम्प उठ ही नही पाते. रात के समय मे किसानों में जानवरों के काटने का डर बना रहता है. जल्द समस्याओं का समाधान किया जाए. दूरदराज से आए किसानों तथा सरपंचों ने कहा कि बिजली की आपूर्ति नहीं की गई तो जिले में बड़ा आंदोलन किया जाएगा.

बिजली संकट को लेकर मध्यप्रदेश किसान सभा ने किया ऊर्जा मंत्री के बंगले का घेराव

जयस के कई नेता शामिल : ज्ञापन के वक्त जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, जिला अध्यक्ष विक्रम चौहान, उपाध्यक्ष अरविंद कनेश, सरपंच शमसेर पटेल, इलाम डावर, दादू , शकरिया कनेश, सहित अन्य जनप्रतिनिधि ओर कार्यकर्ता अतुल तोमर, बबलू , विजय जमरा,कुवर्सिंग जमरा,लक्ष्मण कनेश, विदेश कनेश,नकलेश कनेश, विक्की, भुवान चांगोड़ सहित सैकड़ों की संख्या में किसान उपस्थित रहे. तहसीलदार रमेश मसारे ने कहा कि उक्त समस्या को जिला कलेक्टर को अवगत कराकर जल्द निराकरण किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.