ETV Bharat / state

MP Alirajpur Crime News : अलीराजपुर में शराब के नशे में धुत युवक ने अपनी मां की लट्ठ मारकर की हत्या - अलीराजपुर में लट्ठ मारकर की हत्या

अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना क्षेत्र में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. पुत्र ने अपनी मां की ही हत्या कर दी. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजावाट के पटेल फलिया में सोमवार रात को हुई. पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की है. इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. (Drunken youth killed mother) (killed mother with stick)

MP Alirajpur Crime News
वक ने अपनी मां की लट्ठ मारकर की हत्या
author img

By

Published : Oct 19, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Oct 28, 2022, 3:22 PM IST

अलीराजपुर। मृतका सकली के दो बेटे व दो बेटियां है. बड़े बेटे ने हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार रात्रि में सकली पति दयला (50) घर में बैठकर शराब पी रही थी. तभी नशे में धुत उसका बेटा दीतला पिता दयला (20) आया. उसने मां से कहा रोज-रोज शराब क्यों पीती है. इसके बाद दीतला ने मां सकली पर लट्ठ से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Bhopal woman murder 25 साल के प्रेम संबंधों का गला घोटकर अंत, जाने क्यों की प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या

पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए : अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना पुलिस को हत्या की वारदात की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं. नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजावाट गांव में इस घटना से सन्नाटा पसर गया. आरोपी की उम्र 20 साल है, जबकि मृतका की उम्र 50 साल बताई गई है. (Drunken youth killed mother) (killed mother with stick)

अलीराजपुर। मृतका सकली के दो बेटे व दो बेटियां है. बड़े बेटे ने हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार रात्रि में सकली पति दयला (50) घर में बैठकर शराब पी रही थी. तभी नशे में धुत उसका बेटा दीतला पिता दयला (20) आया. उसने मां से कहा रोज-रोज शराब क्यों पीती है. इसके बाद दीतला ने मां सकली पर लट्ठ से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.

Bhopal woman murder 25 साल के प्रेम संबंधों का गला घोटकर अंत, जाने क्यों की प्रेमी ने प्रेमिका की हत्या

पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए : अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना पुलिस को हत्या की वारदात की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं. नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजावाट गांव में इस घटना से सन्नाटा पसर गया. आरोपी की उम्र 20 साल है, जबकि मृतका की उम्र 50 साल बताई गई है. (Drunken youth killed mother) (killed mother with stick)

Last Updated : Oct 28, 2022, 3:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.