अलीराजपुर। मृतका सकली के दो बेटे व दो बेटियां है. बड़े बेटे ने हत्या की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. ग्रामीणों के अनुसार रात्रि में सकली पति दयला (50) घर में बैठकर शराब पी रही थी. तभी नशे में धुत उसका बेटा दीतला पिता दयला (20) आया. उसने मां से कहा रोज-रोज शराब क्यों पीती है. इसके बाद दीतला ने मां सकली पर लट्ठ से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए : अलीराजपुर जिले के नानपुर पुलिस थाना पुलिस को हत्या की वारदात की सूचना मिली तो वह तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने मौके से साक्ष्य भी जुटाए हैं. नानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम राजावाट गांव में इस घटना से सन्नाटा पसर गया. आरोपी की उम्र 20 साल है, जबकि मृतका की उम्र 50 साल बताई गई है. (Drunken youth killed mother) (killed mother with stick)