अलीराजपुर। भाणारावत गांव में एक अजबोगरीब नवजात ने जन्म लिया है. दरअसल, महिला का प्रसव घर में हुआ और जब परिजन ने बच्चे के शरीर की बनावट देखी तो उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे. परिजन नवजात को आज सुबह अलीराजपुर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टर्स नवजात शिशु को देखकर कुछ समझ नहीं पाए, लेकिन जब इस केस को लेकर विशेषज्ञों से बात की गई तो बताया कि यह एक कंजरनाइटर डिफॉल्ट है, इससे प्रभावित बच्चा शारीरिक रूप से तैयार नहीं हो पाता है, यह जन्मजात होता है और इसकी सर्जरी हो सकती है.
अस्पताल में पदस्थ एक नर्स ने नवजात को दिखाते हुए बताया कि नवजात को कंजरनाइटर डिफाल्ट है और जिसके कारण इसकी कमर के नीचे वाले हिस्से में सिर के आकार का एक बड़ा अंग विकसित हो गया है. अलीराजपुर जिले के भाणारावत गांव के एक परिवार में इस नवजात ने जन्म लिया है और ये बच्चा ग्रामीणों को अचंभित कर रहा है. इस नवजात को 11 जुलाई की सुबह अलीराजपुर के जिला चिकित्सालय लाया गया और यहां उसे एसएनसीयू में भर्ती किया गया है. फिलहाल स्वस्थ है. शिशु विशेषज्ञ का कहना है कि नवजात की सर्जरी होगी जिसके बाद उसके शरीर से ये हिस्सा अलग कर दिया जाएगा.