अलीराजपुर। कॉलेज आडिटोरियम में शनिवार को वनाधिकार उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में हितग्राहियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन को दिखाया गया. जिसके बाद जनजातिय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्यामबीर सिंह ने जिले में वनाधिकार पट्टों का वितरण किया.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक नागर सिंह चौहान ने हितग्राहियों को प्रदेश सरकार द्वारा जनजाति वर्ग सहित समाज के प्रत्येक पिछड़े और वंचित वर्गों के विकास के लिए विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने विभिन्न वनोपज का समर्थन मूल्य तय किया है, जिसका सीधा लाभ जनजातीय समुदाय और वनोपज संग्रह करने वाले गरीब परिवारों को हुआ. जहां वनोपज संग्रहण कर्ताओं को वन उपज का उचित दाम मिलने लगा है.
पूर्व विधायक ने कहा कि कृषि और पशुपालन गतिविधियों को व्यवसायिक गतिविधियों के रूप में अपनाएं और आर्थिक उन्नति के आधार को मजबूत करें. साथ ही उन्होंने कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय बताए.