अलीराजपुर। अवैध शराब माफियाओं पर आबकारी विभाग की छापामार कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है. इस कार्रवाई में पुलिस ने 385 पेटी शराब बरामद की है, जिसकी किमत लगभग 14 लाख बताई जा रही है.
6 जिलों की संयुक्त टीम ने की कार्रवाई
जिले में आबकारी विभाग की पुलिस ने अवैध शराब माफियाओं के ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की. इस कार्रवाई को 6 जिलों की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया. टीम ने जगह-जगह दबिश देकर पांच मामले बनाए, जहां से अवैध शराब की 385 पेटी बरामद की गई. जिसकी कीमत लगभग 14 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं कार्रवाई में दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है.