अलीराजपुर। झाबुआ-रतलाम क्षेत्र के सांसद गुमानसिंह डामोर की अध्यक्षता में अलीराजपुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, कलेक्टर सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव सहित अन्य गणमान्यजन एवं अधिकारीगण मौजूद रहे.
बैठक में समूह सदस्यों के विचार विर्मश के बाद कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए, प्रतिदिन खुलने वाले बाजारों का समय सुबह 7 से शाम 5 बजे तक निर्धारित किया गया है, वहीं हाट बाजार पूरी तरह प्रतिबंधित ही रखा गया है. सैलून दुकानों के संचालन से संबंधित राज्य सरकार के दिशा निर्देश का अनिवार्य रूप से पालन करते हुए दुकान को खोलना निश्चित किया गया है.
बैठक में कलेक्टर के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, खाद्य विभाग, पीएचई के विभाग प्रमुखगण और लीड बैक मैनेजर आदि ने कोरोना संकट के मद्देनजर केंद्र एवं राज्य सरकार के माध्यम से जरूरतमंदों तक पहुंचने वाली मदद और आर्थिक गतिविधियों की जानकारी का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर पूर्व बैठक के निर्देशों का पालन प्रतिवेदन संबंधित विभाग प्रमुख ने प्रस्तुत किया, वहीं जिले में बीते सालों में बने तालाबों के सुधार कार्य एवं गहरीकरण के कार्य प्रारंभ किए ताकि ग्रामीणों को रोजगार उपलब्ध हो सके. बैठक में सांसद डामोर ने निर्देश दिए की जिले में खाद्यान्न वितरण कार्य में पारदर्शिता हेतु सघन मॉनिटरिंग की जाए. मनरेगा कार्यों की मॉनिटरिंग भी की जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार मिले इसका खासा ध्यान रखा जाए.
जिले में जरूरतमंद परिवारों को खाद्यान्न का वितरण सुनिश्चित किया जाए, साथ ही सांसद ने कोरोना संकट के मद्देनजर केन्द्र एवं राज्य सरकार से जरूरतमंदों तक खाद्यान्न, उज्जवला गैस धारी हितग्राहियों को मदद, प्रधानमंत्री जनधन खाता धारकों आदि को प्रदान सहायता राशि के वितरण की समीक्षा की. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत शत प्रतिशत किसानों को योजना का लाभ प्रदान करने संबंधित जरूरी दिशा निर्देश दिए.
बैठक में सांसद ने निर्देश दिए कि जिले में कियोस्क, सीएससी सेन्टर संचालकों के कार्य में पारदर्शिता सुनिश्चित हो, इसके लिए विशेष प्रयास हेतु रणनीति तैयार की जाए. साथ ही ईई पीएचई को निर्देश दिए कि जिले में हैंड पम्प खनन और सुधार के काम में तेजी लाई जाए, बैठक में जिला संकट प्रबंधन समूह के सदस्यगण ने भी अपने विचार व्यक्त किए.
बैठक में सांसद डामोर ने कोरोना वायरस संक्रमण रोकने संबंधित जिला प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अमले सहित जिले के प्रत्येक कोरोना वारियर के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए, जिलेवासियों से आह्वान किया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु जारी आवश्यक दिशा निर्देशों का पालन करें. अनिवार्य रूप से मास्क लगाएं, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, लगातार साबुन से हाथों को धोएं और सैनिटाइज करें.