अलीराजपुर। दिवाली के बाद से ही जिले में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 09 मामले सामने आए हैं, जिसकी वजह से एक बार फिर अलीराजपुर जिला प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. गुरुवार को आई रिपोर्ट के अनुसार उदयगढ़ में 06, अलीराजपुर में 03 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. जिले में अब तक कोरोना के 1087 केस सामने आ चुके हैं.
जिले में अब तक 13 मरीजों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केसों की संख्या 18 है. शहर में भले ही कई मरीज ऐसे हैं, जिनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन उनमें भी कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं. लिहाजा बदलते मौसम के साथ लोगों को अपनी सेहत का ख्याल रखने की सलाह दी जा रही है.