अलीराजपुर। जोबट विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुलोचना रावत के लिए प्रचार करने आए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रात जोबट में ही आदिवासी के घर विश्राम करेंगे. सीएम ने जोबट के उदयगढ़ में जनसभा को संबोधित किया. यहां वे कांग्रेस पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई नेता नहीं है. दिल्ली में राहुल गांधी और मध्य प्रदेश में कमलनाथ है. बहनों को लडु देने का काम भाजपा सरकार ने किया, लेकिन कमलनाथ ने वो भी बंद कर दिया. यहीं नहीं कफन दफन के पैसे भी उन्होंने छिन लिए.
आदिवासियों को महुआ शराब बनाने की मिलेगी इजाजत
सीएम शिवराज ने कहा कि सरकार अब आदिवासीयों को परंपरागत रूप से महुआ शराब बनाने की इजाजत देगी. जब बड़ी-बड़ी फेक्टरी शराब बनाकर कमा रही है, तो गरीब आदिवासी क्यों नहीं पैसा कमाए. सीएम ने कहा कि साथ में हम नशा मुक्ति अभियान भी चलाएगें. उदयगढ़ के बाद शिवराज सिंह चौहान ने ग्राम खटटाली में सभा को संबोधित किया. यहां से वो ग्राम कटठीवाड़ा में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. सीए शिवराज भाबरा में आदिवासी भारचंद भूरीया के यहां भोजन कर रात्री विश्राम करेंगें.
चुनावी जनसभा में गरजे 'नाथ', शिव'राज' पर उठाए सवाल, बोले- जनता को धोखा दिया, माफी मांगें सीएम
आदिवासी भारचंद के घर होगा रात्रि विश्राम
सीएम शिवराज सिंह चौहान का रात्रि विश्राम जोबट विधानसभा के ग्राम काबरीसेल में आदिवासी भारचंद भूरिया के यहा होगा. भारचंद ने बताया कि सीएम मेरे घर सिर्फ भोजन नहीं बल्कि रात्रि विश्राम भी करेंगे. सुबह का नाश्ता भी भारचंद के यहां करेंगे.