अलीराजपुर। अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के बलिदान दिवस से दो दिन पहले गुरुवार को स्मृति मंदिर पहुंचे कांग्रेस नेता यहां गंदगी और आजाद की प्रतिमा का रंग निकला देख भड़क गए. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रतिमा के पास ही धरना दे दिया. इस बीच प्रतिमा की सफाई कर दूध और गुलाब जल से अभिषेक किया गया.
करीब एक घंटे बाद नगर परिषद के प्रभारी सीएमओ इकबाल हुसैन पहुंचे. उन्होंने शुक्रवार को रंगरोगन कराने की बात कही. इस पर कांग्रेसी धरने से उठे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष महेश पटेल सहित अन्य नेता आजाद स्मृति मंदिर में अमर शहीद को नमन करने पहुंचे थे. यहां आजाद की पुरानी प्रतिमा पर जमी धूल और रंग निकला देखकर कांग्रेस नेता भड़क गए. पहले सभी ने प्रतिमा की सफाई की और पास ही धरने पर बैठ गए. अफसरों को सूचना दी, हालांकि यहां कोई नहीं पहुंचा.
इस पर दूध, गुलाब और जल से प्रतिमा का अभिषेक किया गया. करीब एक घंटे बाद प्रभारी सीएमओ हुसैन पहुंचे तो पटेल ने जमकर नाराजगी जताई, कहा कि आजाद ने देश के लिए अपनी जान तक दे दी थी. उनके बलिदान दिवस को दो दिन ही शेष हैं. यहां सफाई तक नहीं है. अगर प्रशासन प्रतिमा पर रंग तक नहीं करा सकता है तो हम करवा देंगे. शहीदों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.