अलीराजपुर। जिले के नानपुर में नाबालिक बेधड़क वाहनों को चला रहे हैं. जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. बुधवार शाम खंडवा-बड़ौदा रोड पर पुलिस कॉलोनी के सामने दो मोटर साइकिल की जबरदस्त टक्कर हो गई. जिसमें दोनों वाहनों के वाहन चालक गंभीर घायल हो गए हैं. बताया गया कि, समय पर 108 के ना पहुंचपाने से लगभग 1 घंटे तक यह दोनों घायल सड़क पर तड़पते रहे. (Alirajpur Road Accident) (Alirajpur minors driving vehicles) (Alirajpur two bikes collision) (Alirajpur Accident News) (Alirajpur Road Hadsa)
जिम्मेदार सोए कुंभकरणी नींद: घटनास्थल पर जब परिजन आए तो उनका गुस्सा देखने को मिला. उन्होंने आरोप लगाया कि 1 घंटे से 108 पर फोन लगाया जा रहा था, लेकिन कोई भी वाहन उपलब्ध नहीं हुआ. इस वजह से निजी वाहन पर मरीज को ले जाया गया. आपको बता दें कि पूरे जिले में स्वास्थ्य सुरक्षा को लेकर कोई भी ग्रामीण संतुष्ट नहीं है. जिम्मेदार विभाग कुंभकरणी नींद सोया हुआ है.
भीड़ का इंसाफ ! 5 साल की बच्ची को कुचलने वाले ड्राइवर को गुस्साई भीड़ ने जिंदा जलाया, मौत
नाबालिग दौड़ा रहे वाहन: ग्रामीणों ने बताया कि नानपुर स्वास्थ्य केंद्र हमेशा चर्चाओं में रहता है. यहां महीनों तक डॉक्टर नदारद रहते हैं. स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध नहीं होती है.सड़क दुर्घटना में युवक के दोनों पैर टूट गए हैं. एक को गंभीर चोट आई है. पूरे नगर में बेधड़क नाबालिग वाहन चला रहे हैं लेकिन प्रशासन किसी तरह की कोई कार्रवाई नही करता है.(Alirajpur Road Accident) (Alirajpur minors driving vehicles) (Alirajpur two bikes collision) (Alirajpur Accident News) (Alirajpur Road Hadsa)