अलीराजपुर। ककराना गांव से नर्मदा नदी महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश की सीमा बनाती है. स्थानीय प्रशासन ने धारा 144 लगाकर नर्मदा में नदी पर सख्त पहरा बैठा दिया है. इस दौरान महाराष्ट्र से आने वाली सभी वोट और डोगी पर रोक लगा दी गई है. जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस के मरीज है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए अलीराजपुर प्रशासन ने ये फैसला लिया है.
कोरोना का कहर अब जलमार्ग पर भी देखने लगा है. दरअसल नर्मदा में पेट्रोलिंग कर रहे यह पुलिसकर्मी मध्यप्रदेश की अलीराजपुर पुलिस के है. धारा 144 लगने के बाद नर्मदा नदी के जलमार्ग को सील कर दिया है.
महाराष्ट्र की ओर से आने वाली सभी मोटर वोट और नावों को मध्यप्रदेश में पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है.