अलीराजपुर। जिले के सोंडवा विकासखंड के ग्राम बेजड़ा दगड़ा फलिया से एक आदिवासी के घर से सोने के 240 सिक्के चुराने के आरोप में करीब एक माह से फरार चल रहे सोंडवा के पूर्व थाना प्रभारी विजय देवड़ा, आरक्षक सुरेश चौहान, राकेश डावर और आरक्षक विजेंद्र सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एसपी राजेश व्यास ने इसकी पुष्टि की है. शनिवार दोपहर को सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया. मामले की विस्तार से पूछताछ के लिए पुलिस उनकी रिमांड मांग सकती है.
ग्रामीणों ने की थी एसपी से शिकायत : बता दें कि अलीराजपुर जिले के गांव दगड़ा फिलया में एक ग्रामीण से सोने के सिक्के लूटने का आरोप ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाए थे. ग्रामीण ने ये सिक्के जमीन में गाड़ रखे थे, जो उसे खुदाई के दौरान मिले थे. इस मामले में पुलिस पर रोष जताते हुए बड़ी संख्या में ग्रामीण पुलिस थाने पहुंचे थे और हंगामा किया था. मामला बीती 20 जुलाई का है. मामला गंभीर होने पर पुलिस अफसर ने इसकी जांच शुरू की. मजदूर ने पुलिस को बताया कि ये सिक्के उसे गुजरात में मजदूरी के दौरान खुदाई के वक़्त मिले थे. ग्रामीण का आरोप है कि सिक्के ले जाने वाले लोग सोंडवा पुलिस थाने के पुलिसकर्मी थे.
ये खबरें भी पढ़ें... |
शिकायत वापस लेने का दबाव : इसके बाद अलीराजपुर एसडीओपी श्रद्धा सोनकर ने जांच शुरू की. इस मामले मे एसपी ने सोण्डवा थाना प्रभारी सहित तीन अन्य पुलिस कर्मियो को सस्पेंड कर चारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी. तभी से आरोपी फरार थे. अभी 3 दिन पहले ही जिले में पीड़ितों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने शिकायत वापस लेने के लिए उनसे स्टांप पेपर पर जबरन अंगूठा लगवा लिया. थाना स्तर से शिकायत वापस लेने के लिए फरियादी महिलाओं से जबरदस्ती स्टाम्प पर अंगूठे लगवाने का मामला गर्मा गया था.