अलीराजपुर। कलेक्टर और जिला दंडाधिकारी सुरभी गुप्ता ने मप्र-गुजरात सीमा पर स्थित सेजावाडा चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. यहां उन्होंने गुजरात की ओर से आने वाले श्रमिकों के स्वास्थ्य परीक्षण की स्थिति का जायजा लिया. श्रमिकों को मिलने वाले भोजन, सेनिटाइजर सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस दौरान चेक पोस्ट पर आए श्रमिकों से चर्चा करते हुए उनका हाल भी जाना, साथ ही समुचित व्यवस्थाओं के लिए उन्हें आश्वासन दिया. चेक पोस्ट पर उपस्थित अधिकारी-कर्मचारियों और मैदानी स्टाफ का हौसला अफजाई करते हुए उनके अथक परिश्रम की प्रशंसा की.
कोरोना वायरस के कारण लागू किए गए लॉकडाउन के चलते प्रवासी मजदूर आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. जिसके चलते रोजगार की तलाश में देश के अलग-अलग हिस्से में गए प्रवासी मजदूर अपने घर लौट रहे हैं. प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर की और निकल पड़े हैं, जिसको देखते हुए शासन ने स्पेशल ट्रेन शुरू कर मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का काम कर रही है.