अलीराजपुर। गुजरात में दाहोद जिले के गोधरा रोड स्थित सुजाईबाग में एक ही परिवार के 5 सदस्यों के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. माता-पिता और तीन बेटियों के शव एक ही कमरे में पड़े मिले. अपनी बेटी के घर मिलने गए मृतक के पिता जब शुक्रवार सुबह वापस लौटे तो यह नजारा देख गहरे सदमे में चले गए. आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि मर्जी से यह कदम उठा रहे हैं. इसके लिए कोई भी जिम्मेदार नहीं है.
अलीराजपुर जिले के बरझर के रहने वाले सैफुद्दीन शब्बीरभाई दुधियावाला अपने परिवार के साथ करीब 10 साल पहले दाहोद में बस गए थे. वे वहां गोधरा रोड पर सुजाईबाग में स्थित अपने मकान में रह रहे थे. सैफुद्दीन के पिता अपनी बेटी के यहां गए थे. वे गुरुवार रात को वापस लौटने वाले थे, हालांकि सैफुद्दीन ने कहा कि अब कल सुबह ही आना.
शुक्रवार सुबह जब वो वापस लौटे तो बेटे सैफुद्दीन, बहू और पोतियों के शव घर में मिले. यह मंजर देख वे सदमें में चले गए. उनका रो-रोकर बुरा हाल था. घटना की जानकारी मिलते ही समाजजन भी यहां जुट गए. पुलिस टीम और एफएसएल ने मौके पर जांच की. जांच में सुसाइड नोट बरामद किया गया है.
पुलिस को मौके पर बचा हुआ खाना मिला है. इसके सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. पुलिस ने बताया कि परिवार ने रात में साथ मिलकर खाना खाया होगा, आशंका है कि इसी में जहरीला पदार्थ मिलाया गया था, फिलहाल नमूनों की जांच कराई जा रही है. सैफुद्दीन के शव के पास एक अकाउंट की बुक भी मिली है। पुलिस इसकी पड़ताल कर रही है.
रिश्तेदार से रुपए लिए थे उधार, वापस लौटाने का था दबाव
सैफुद्दीन ने अपनी एक निकट की रिश्तेदार से कुछ रुपए उधार लिए थे. उसे लौटाने का दबाव बनाया जा रहा था. इस कारण वे तनाव में थे. लोगों ने बताया कि मृतक के एक परिजन ने भी दो साल पहले खुदकुशी कर ली थी. उस समय भी सूदखोरों से परेशान होने की बात सामने आई थी.