आगर मालवा। जिला अस्पताल में कोविड मरीजों की बदहाल व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन किसी न किसी के बीच हंगामा हो रहा है. लोग कोरोना से तड़पते अपनों को अच्छा उपचार दिलाने के लिए डॉक्टरों और प्रशासन के आगे हाथ जोड़ते नजर आते हैं. लेकिन यहां सुनवाई होने के बजाय मरीजों के परिजनो के साथ अभद्र व्यवहार किया जा रहा है. नया मामला भाजपा जिला महामंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के साथ सामने आया, जहां मरीज के हाल जानने गए जिला पंचायत अध्यक्ष के पति के साथ कोविड वार्ड के गार्ड ने मारपीट की और अभद्र व्यवहार किया.
- दिखाने रहे थे सीटी स्कैन की रिपोर्ट
भाजपा जिला महामंत्री व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति गोवर्धन गुवाटिया कोविड वार्ड में भर्ती अपने दामाद के संबंध में बातचीत के लिए वहां तैनात डॉक्टर से बातचीत के लिए जा रहे थे. इस दौरान गेट पर तैनात गार्ड ने गुवाटिया को गेट पर ही रोक लिया और अंदर जाने से मना किया, इस बात को लेकर विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में धक्का-मुक्की हो गई. गुवाटिया के अनुसार वे अपने दामाद को ऑक्सीजन लगाने का कहने और सिटी स्केन की रिपोर्ट दिखाने जा रहे थे.
पुलिस की समझाइश पर महिला ने ASI को जड़ा थप्पड़
लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उन्हें अंदर नही जाने दिया और थप्पड़ मार दिया. विवाद बढ़ता देख अस्पताल पहुंचे विधायक विपिन वानखेड़े ने दोनों को समझाइश देकर मामले को शांत कराया.