ETV Bharat / state

रिपोर्ट ना मिलने पर युवाओं ने किया हंगामा, विधायक के आश्वासन के बाद हुए शांत - आगर जिला अस्पताल

आगर मालवा में आर्मी भर्ती के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के बाद रिपोर्ट ना मिलने पर युवाओं ने हंगामा मचाया. जहां विधायक के आश्वासन के बाद युवा शांत हुए.

Uproar of youth
युवाओं का हंगामा
author img

By

Published : Mar 22, 2021, 5:57 PM IST

आगर मालवा। आर्मी भर्ती के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के बाद समय पर कोरोना रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से नाराज युवाओं ने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे सुसनेर विधायक के आश्वासन के बाद युवा शांत हुए.

देवास में हो रही है भर्ती

बता दे कि 20 मार्च से लेकर 30 मार्च तक देवास शहर में भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को कोरोना का टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिलेगी, तभी वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे.

भोपाल से आनी है रिपोर्ट


बताया जा रहा है कि इन युवाओं की रिपोर्ट भोपाल सेंटर से आनी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है. अगर युवाओं को समय पर कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिली तो वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसी डर के कारण युवा अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता पहुंचे और युवाओं की समस्या को हल करने का प्रयास किया लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह भी युवाओं से मिलने के लिए आगर जिला अस्पताल पहुंचे तो युवाओं ने विधायक को अपनी समस्या सुनाई और कोरोना रिपोर्ट नहीं मिलने पर अपना भविष्य खतरे में होना बताया. तभी राणा विक्रम सिंह ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर संदीप नाहटा और डॉक्टर शशांक सक्सेना से चर्चा कर युवाओं की समस्या का किस तरह से निराकरण किया जा सके. उस पर चर्चा की और जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश डॉक्टरों को दिए.

आगर मालवा। आर्मी भर्ती के लिए कोरोना रिपोर्ट अनिवार्य किये जाने के बाद समय पर कोरोना रिपोर्ट प्राप्त नहीं होने से नाराज युवाओं ने जिला अस्पताल के मुख्य द्वार के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. मौके पर पहुंचे सुसनेर विधायक के आश्वासन के बाद युवा शांत हुए.

देवास में हो रही है भर्ती

बता दे कि 20 मार्च से लेकर 30 मार्च तक देवास शहर में भारतीय सेना में भर्ती की प्रक्रिया आयोजित की जा रही है. ऐसे में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखते हुए भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने वाले युवाओं को कोरोना का टेस्ट करवाना अनिवार्य किया गया है. जब उनकी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव मिलेगी, तभी वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो पाएंगे.

भोपाल से आनी है रिपोर्ट


बताया जा रहा है कि इन युवाओं की रिपोर्ट भोपाल सेंटर से आनी है, जिसका इंतजार किया जा रहा है. अगर युवाओं को समय पर कोरोना की रिपोर्ट नहीं मिली तो वह भर्ती प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे. इसी डर के कारण युवा अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे. मौके पर एनएसयूआई के कार्यकर्ता पहुंचे और युवाओं की समस्या को हल करने का प्रयास किया लेकिन जब कोई हल नहीं निकला तो सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह भी युवाओं से मिलने के लिए आगर जिला अस्पताल पहुंचे तो युवाओं ने विधायक को अपनी समस्या सुनाई और कोरोना रिपोर्ट नहीं मिलने पर अपना भविष्य खतरे में होना बताया. तभी राणा विक्रम सिंह ने अस्पताल में मौजूद डॉक्टर संदीप नाहटा और डॉक्टर शशांक सक्सेना से चर्चा कर युवाओं की समस्या का किस तरह से निराकरण किया जा सके. उस पर चर्चा की और जल्द से जल्द उनकी समस्या का निराकरण करने के निर्देश डॉक्टरों को दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.