आगर-मालवा। कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर 24 घंटे सेवा देने वाले कोरोना योद्धाओं का शुक्रवार को यादव समाज ने सम्मान किया. छावनी स्थित अग्रवाल धर्मशाला में समारोहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित कर सभी को पुष्पमाला व समृति चिन्ह भेंट किये. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे.
कोरोना योद्धा के रूप पुलिस विभाग के अधिकारी व कॉन्स्टेबल, चिकित्सक व अन्य स्वास्थ्यकर्मी, सफाईकर्मी और विभिन्न पत्रकारों का मंच पर पुष्पमाला पहनाकर सम्मान किया गया.
कार्यक्रम को धर्मेंद्र यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि पूरा देश जब महामारी से परेशान था और अपने घरों में रहकर लोग इस महामारी से बच रहे थे, उस कठिन समय में इन योद्धाओं ने अपनी जान की परवाह किये बगैर अपनी ड्यूटी की, पूरा देश कोरोना योद्धाओं के इस कर्तव्य को कभी नहीं भूल पायेगा.