आगर-मालवा। नगर पालिका अध्यक्ष के बेटे पिंटू जायसवाल और सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष के बीच लंबे अरसे से चल रहे विवाद ने तूल पकड़ लिया. कर्मचारियों ने पिंटू जायसवाल पर उनके साथ लगातार अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पिंटू के उनके साथ मारपीट करने के जवाब में ही उन्होंने भी उसे पीटा है. दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
बताया जा रहा है कि नपाध्यक्ष शकुंतला जायसवाल हैं, लेकिन उनका बेटा पिंटू उनके प्रतिनिधि के रूप में नगर पालिका का काम संभाला करता था. पिंटू कर्मचारियों से काफी अभद्र तरीके से बात करता था. उसके व्यवहार की शिकायत कर्मचारियों ने सफाई कर्मचारी यूनियन अध्यक्ष महेश नरवाल और सीएमओ से की थी. इस बात से नाराज पिंटू ने महेश नरवाल और अन्य कर्मचारियों के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. यहां तक कि उसने महेश नरवाल की बेटी पूजा नरवाल के साथ भी मारपीट की.
इसके बाद गुस्साए कर्मचारियों ने पिंटू की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद वो वहां से भाग गया. लेकिन बाद में वो कांग्रेस नेताओं को लेकर थाने पहुंच गया. दोनों पक्षों ने पुलिस को आवेदन दे दिया है.