आगर मालवा। जिले में लोकायुक्त पुलिस ने महिला पटवारी को दो हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया है. महिला पटवारी पूनम मारू ने पीड़ित से जाति प्रमाण पत्र बनाने की एवज में ये घूस मांगी थी. लोकायुक्त ने साक्ष्यों के आधार पर महिला पटवारी पर कार्रवाई की है.
बता दें कि महिला पटवारी बड़ौद तहसील के ग्राम रालयती में पदस्थ है. लोकायुक्त डीएसपी शैलेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई है. पटवारी ने तीन किश्तों में तीन हजार रुपए की घूस लेने की मांग की थी, जिसकी एक किश्त फरियादी दे चुका था. वही दूसरी किश्त लेते समय पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा लिया .