आगर मालवा। पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. बता दें कि मामला एक महीने पुराना है. पति ने अपनी पत्नी को कार सहित नदी में गिरा दिया था, जिसके कारण पत्नी की मौत हो गई थी, वहीं पति खुद तैरकर बाहर निकल आया था. इस घटना को आरोपी पति ने ऐक्सीडेंट का रूप देने की कोशिश की थी, लेकिन जब पुलिस ने मामले की जांच की, तो केस बीमा क्लेम की राशि का निकला. मामला संदिग्ध लगते ही पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. बता दें कि 5-6 अक्टूबर की रात संतोष पुरी अपनी पत्नी रिंकू पुरी के साथ राजस्थान के पुष्कर से इंदौर आ रहा था, तभी कार पति-पत्नी सहित चंवली नदी में गिर गई. इस हादसे में संतोष बच गया और रिंकू की डूबने से मौत हो गई. पत्नी के परिजनों ने घटना को षडयंत्र बताते हुए कहा कि संतोष ने पहली पत्नी को भी तलाक दे दिया था और भाभी की भी जान लेने की कोशिश की थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि उस वक्त भी आरोपी ने कार का गेट अचानक खुलने से भाभी की मौत होना बताया था.
वहीं पत्नी रिंकु के हादसे की मौत के मामले में जब पुलिस ने जांच की, तो बीमा क्लेम की बात सामने आई. जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने पैसों के लालच में हत्या की साजिश रची थी. पुलिस ने बताया कि संतोष ने रिंकू को प्रेमजाल में फंसाया और शादी कर उसका 10 लाख का बीमा करवाया था, जिसके लालच में हत्या की साजिश रची. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.