ETV Bharat / state

खाद के लिए किसानों को परेशान देख विधायक भी पहुंच गए कलेक्ट्रेट, होता रहा हंगामा

author img

By

Published : Dec 16, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 3:52 PM IST

आगर-मालवा जिले में विजय दिवस का कार्यक्रम चल रहा था तभी अचानक वहां किसान पहुंच गए और अपनी शिकायत विधायक मनोहर ऊंटवाल से की. फिर क्या विधायक भी सभी किसानों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए.

MLA listening to the problems of farmers
किसानों की समस्या सुनते विधायक

आगर-मालवा। जिले में यूरिया खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े लोगों से मिलने के लिए विधायक मनोहर ऊंटवाल पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोदाम पहुंचे. जहां किसानों ने खाद नहीं दिए जाने की बात कहीं लेकिन विधायक किसानों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और पीड़ित किसानों की समस्या बताई. कलेक्टर ने किसानों की समस्या का निराकरण तुरंत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

किसानों की समस्या सुनते विधायक

बता दें कि करीब 500 से ज्यादा किसान यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे थे. किसानों को सोमवार को खाद वितरण की सूचना मिली थी. दोपहर 12 बजे तक भी गोदाम का दरवाजा नही खुला तो नाराज किसान सामने ही चल रहे विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंच गए. जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों को समझाया और कार्यक्रम के बाद उनकी सुनवाई करने की बात कही लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी खाद वितरण शुरु नही हो सका. लेकिन फिर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल किसानों से मिलने पहुंचे तो पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए निराकरण की बात कही.

विधायक मनोहर ऊंटवाल ने बताया कि किसानों की सुनवाई नही हो रही है.

आगर-मालवा। जिले में यूरिया खाद के लिए सुबह से लाइन में खड़े लोगों से मिलने के लिए विधायक मनोहर ऊंटवाल पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोदाम पहुंचे. जहां किसानों ने खाद नहीं दिए जाने की बात कहीं लेकिन विधायक किसानों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे और पीड़ित किसानों की समस्या बताई. कलेक्टर ने किसानों की समस्या का निराकरण तुरंत किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए.

किसानों की समस्या सुनते विधायक

बता दें कि करीब 500 से ज्यादा किसान यूरिया खाद के लिए लाइन में लगे थे. किसानों को सोमवार को खाद वितरण की सूचना मिली थी. दोपहर 12 बजे तक भी गोदाम का दरवाजा नही खुला तो नाराज किसान सामने ही चल रहे विजय दिवस कार्यक्रम में पहुंच गए. जिसके बाद अधिकारियों ने किसानों को समझाया और कार्यक्रम के बाद उनकी सुनवाई करने की बात कही लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी खाद वितरण शुरु नही हो सका. लेकिन फिर किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. हालांकि भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल किसानों से मिलने पहुंचे तो पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या बताते हुए निराकरण की बात कही.

विधायक मनोहर ऊंटवाल ने बताया कि किसानों की सुनवाई नही हो रही है.

Intro:आगर मालवा
-- यूरिया खाद के लिए सुबह से कतार में खड़े लोगों से मिलने के लिए विधायक मनोहर ऊंटवाल पुरानी कृषि उपज मंडी स्थित एमपी एग्रो के गोदाम पर पहुंचे जहां किसानों ने खाद नहीं दिए जाने की बात कही तो विधायक किसानों को लेकर सीधे कलेक्टर के पास पहुंच गए और पीड़ित किसानों की समस्या बताई। कलेक्टर ने किसानों की समस्या का निराकरण तुरंत किए जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारी को दिए। बता दें कि इसी परिसर में आयोजित विजय दिवस के कार्यक्रम में विधायक, कलेक्टर व अन्य अधिकारी मौजूद थे तभी खाद न मिलने से नाराज किसान कार्यक्रम में पहुंचकर हंगामा करने लगे थे।


Body:बता दे कि करीब 500 से अधिक किसान यूरिया खाद के लिए कतार में लगे थे इन किसानों को सोमवार को खाद वितरण की सूचना मिली थी दोपहर 12 बजे तक भी गोदाम का दरवाजा नही खुला तो नाराज किसान समीप ही चल रहे विजय दिवस के कार्यक्रम में पहुंच गए अधिकारियों ने किसानों को समझाया और कार्यक्रम के बाद उनकी सुनवाई करने की बात कही लेकिन कार्यक्रम खत्म होने के बाद भी खाद वितरण आरम्भ नही हुवा तो किसान फिर से हंगामा करने लगे। भाजपा विधायक मनोहर ऊंटवाल किसानों से मिलने पहुचे तो पीड़ित किसानों ने अपनी समस्या बताते हुवे निराकरण किये जाने की बात कही बड़ी संख्या में महिलाएं भी खाद के लिए यहाँ कतार में खड़ी थी। विधायक सभी किसानों को लेकर कलेक्टर के पास पहुंचे।


Conclusion:विधायक मनोहर ऊंटवाल ने बताया कि किसानों की सुनवाई नही हो रही है इस समय खेतो में फसल प्राथमिक रूप से तैयार है फसल को खाद की जरूरत है किसानों को परेशान देखा तो उनको लेकर कलेक्टर से मिले है कलेक्टर ने समस्या के निराकरण की बात कही है यदि किसानों की समस्या का निराकरण नही किया जाता है हमारे द्वारा किसानो के हित में आगे की लड़ाई लड़ी जाएगी।
कृषि विभाग के उपसंचालक आरसी कनेरिया ने बताया कि खाद की रैक आने वाली है खाद आते ही वितरण शुरू हो जाएगा सभी किसानों को खाद मिलेगी।
Last Updated : Dec 16, 2019, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.