आगर मालवा। जिले के रणायरा राठौर गांव में शनिवार को गरोठ जिला मंदसौर से बारात लेकर पंहुचे दूल्हे को प्रशासन की टीम ने बारातियों समेत बिना दुल्हन के वापस लौटा दिया. बारातियों से भरी बस को पुलिस की निगरानी में जिले की सीमा से बाहर किया गया.
- जिले में 15 मई तक कोरोना कर्फ्यू
दरअसल, एसडीएम राजेंद्र रघुवंशी ने तहसीलदार दिनेश सोनी और पटवारी त्रिलोक पाटीदार को विवाह कार्यक्रम रोकने हेतु विवाह स्थल रणायरा राठौर गांव भेजा था, गांव ताकि भीड़ एकत्रित न हो. गौरतलब है कि जिले में कलेक्टर और जिला दण्डाधिकारी द्वारा कोरोना कर्फ्यू 15 मई तक प्रभावशील किया है. जारी आदेश के मुताबिक, जिले में शादी, विवाह सहित अन्य भीड़ एकत्रित करने वाले सभी प्रकार के समारोह को प्रतिबंधित किया गया है.
मंत्री सारंग के आश्वासन के बाद टली हमीदिया डॉक्टरो की हड़ताल
- मृत्यु भोज कार्यक्रम भी रुकवाया गया
इसके अलावा शनिवार को विकासखंड नलखेड़ा के लसुल्डीया केलवा गांव में तहसीलदार आशीष अग्रवाल और थाना प्रभारी अनिल पुरोहित द्वारा एक मृत्यु भोज कार्यक्रम को रुकवाया गया. शुक्रवार को मृत्यु भोज कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त गांव में पटवारी, ग्राम पंचायत सचिव द्वारा मृत्यु भोज नहीं कराने संबंधी सूचना पत्र आयोजक भगवान सिंह पिता मोतीलाल को दिया गया, लेकिन शनिवार को आदेश की अवहेलना करते हुए उन्होंने मृत्यु भोज कार्यक्रम आयोजित किया. जिसके बाद प्रशासन की टीम ने गांव में पहुंचकर इस कार्यक्रम को रुकवाया है.