आगर मालवा। जहां एक ओर पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं दूसरी ओर गई जगहों पर जलसंकट भी खड़ा हो गया है. लोगों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है ऐसी कुछ स्थिति ग्राम परसुखेड़ी में देखने को मिल रही है.
पिछले साल अच्छी बारिश होने पर ग्राम परसुखेड़ी में सालों से सूखे पड़े हैंडपंप भी चालू हो गए थे. लेकिन इस साल मई में ही पानी की समस्या खड़ी हो गई है दर्जनभर से ज्यादा हैंडपंप बंद हो चुके हैं. ऐसे में गांव वालों का एक मात्र सहारा है ट्यूबवेल जिससे पूरा गांव पानी लेने के लिए मजबूर है जब-जब पानी भरने के लिए ट्यूबवेल शुरु की जाती है, लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. यहां तक की पानी भरने को लेकर कई बार महिलाओं के बीच विवाद भी हो जाता है. इस संकट के बारे में गांव के सचिव ने अधिकारियों को जानकारी भी दी है लेकिन अबतक कुछ नहीं किया गया है.