आगर मालवा। मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रदेश सरकार कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए साप्ताह में दो दिन टोटल लॉकडाउन लगा रही है. लेकिन दूसरी ओर कई जगह लोग शासन के नियमों की अनदेखी कर मनमानी कर रहे हैं. इसी प्रकार का नजारा ईदगाह मैदान पर देखने को मिला. जहां प्रशासन की रोक के बाद भी लोगों ने बिना अनुमति के पशु हाट लगा दिया, जहां सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई गई.
बता दें कि यह पशु हाट हर दिन लग रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने पशु बेचने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. वहीं शहर के लिए जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारियों को इस हाट बाजार की सूचना भी रहती है, लेकिन इस हाट को रोकने के लिए किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जाती है.
वही आगामी दिनों में बकरीद भी है. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग बकरे बेचने यहां पहुंचे रहे हैं. यदि यही स्थिति रही तो जिम्मेदारों की यह लापरवाही आमजन के लिए भारी पड़ सकती है. बता दें कि आगर में 80 लोग कोरोना वायरस से जूझ रहे है. वहीं अभी तक तीन संक्रमित मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा 59 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं. वहीं आगर में 18 मरीज फिलहाल एक्टिव है.