आगर मालवा। दुनियाभर में कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है इससे बचने के लिए लॉकडाउन किया गया है ताकि सभी अपने घरों में रहें कोई किसी के संपर्क में न आए. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम भी लगातार लोगों को इस बीमारी से जागरूक कर रही है. घरों में रहने की सलाह दे रही है, लोगों से एक मीटर की दूरी बनाने के लिए कह रही है. ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके. इस बीमारी का इलाज है दूरी.
बावजूद इसके लोग लगातार लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं, इसी कड़ी में आगर के जिला अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. नियमों का पालन करवाने के लिए न तो प्रबंधन इस ओर ध्यान दे रहा है, और न ही आम लोगों की समझदारी नजर आ रही है. शुक्रवार को शहर के हाइवे पर स्थित अलग-अलग निजी अस्पतालों में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करते दिखे.
इसकी सूचना जब पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे, जिसके बाद अधिकारियों ने अस्पताल संचालकों को आखिरी समझाइश देते हुए कहा कि अगली बार नियमों का उल्लंघन करने पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. साथ ही अधिकारियों ने आम लोगों को भी नियमों और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के निर्देश दिए और मास्क लगाने को भी कहा.
राजस्व निरीक्षक मनीष सिंह तिवारी ने बताया कि निजी अस्पतालों में सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन किया जा रहा है. इस बार समझाइश दे दी गई है लेकिन यही हाल देखने को मिलता है तो अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.