आगर मालवा। जिले में तेजी से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. लेकिन इससे सबक लेने की बजाय जिले के लोग ज्यादा लापरवाह होते जा रहे हैं. वही जिम्मेदार लोग नियमों का पालन नहीं करवा रहे हैं. जहां कंटेनमेंट एरिया से कुछ ही दूरी पर स्थित सहकारी केंद्रीय बैंक के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा रहे हैं.
सहकारी केंद्रीय बैंक में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के लोग ही लेनदेन के लिए पहुंचते हैं. ऐसे में बैंक में काम के लिए आने वाले इन किसानों की भीड़ शाम तक लगी रहती है. पहले तो लोग यहां कतार में लगकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दिखाई देते थे, लेकिन अब सारे नियम दरकिनार कर दिए गए हैं. जहां अब लोग झुंड में खड़े रहकर बैंक के अंदर जाने के लिए उतारू रहते हैं.
वहीं बैंक प्रबंधन की तरफ से भी यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाने के लिए कोई नहीं रहता है. इतना ही नहीं बैंक में लोग मास्क तक नहीं लगाते हैं. वहीं कुछ दिन पहले तक प्रशासन द्वारा सख्ती अपनाते हुए लोगों से नियमों का पालन करवाया जा रहा था. लेकिन अब प्रशासन खुद लापरवाह नजर आ रहा है.