ETV Bharat / state

7 साल से बिजली-सड़क के लिए परेशान ग्रामीण, कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर सौंपा ज्ञापन

आगर मालवा के ग्राम धंदेड़ा में ग्रामीण अभी भी सड़क, बिजली और अन्य भौतिक सुविधाओं से वंचित हैं. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Villagers submitted memorandum to the collector
ग्रामीणों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 8:41 AM IST

आगर मालवा। ग्राम धंदेड़ा में रहने वाले 80 परिवार पहले पिपलिया खाल गांव मे रहते थे, लेकिन साल 2013 में यह गांव एक बांध बनने के चलते डूब गया था. ऐसे हालात में इन परिवारों को सरकार की ओर से ग्राम धंदेड़ा में 15 बीघा जमीन पर रहने की सुविधा दी गई. गांव को बसे 7 साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी ग्रामीण सड़क, बिजली और अन्य भौतिक सुविधाओं से वंचित हैं.

बता दें कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बताई है, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया. ऐसे में परेशान ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और सड़क-बिजली और अन्य भौतिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

वहीं ग्रामीण कैलाश लाल ने बताया कि हमारे गांव में आज तक सड़क नही बन पाई. वहीं बिजली की सुविधा भी हमको नहीं मिली है. बच्चों को पढ़ाई में भी काफी दिक्कतें होती हैं. साथ ही रात के समय बिजली न होने के कारण जंगली जीव-जंतु का खतरा भी हमेशा बना रहता है.

आगर मालवा। ग्राम धंदेड़ा में रहने वाले 80 परिवार पहले पिपलिया खाल गांव मे रहते थे, लेकिन साल 2013 में यह गांव एक बांध बनने के चलते डूब गया था. ऐसे हालात में इन परिवारों को सरकार की ओर से ग्राम धंदेड़ा में 15 बीघा जमीन पर रहने की सुविधा दी गई. गांव को बसे 7 साल बीत चुके हैं. लेकिन आज भी ग्रामीण सड़क, बिजली और अन्य भौतिक सुविधाओं से वंचित हैं.

बता दें कि ग्रामीणों ने अपनी समस्या कई बार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों को बताई है, लेकिन प्रशासन की ओर से उनकी समस्या का निराकरण नहीं किया गया. ऐसे में परेशान ग्रामीण कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और सड़क-बिजली और अन्य भौतिक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

वहीं ग्रामीण कैलाश लाल ने बताया कि हमारे गांव में आज तक सड़क नही बन पाई. वहीं बिजली की सुविधा भी हमको नहीं मिली है. बच्चों को पढ़ाई में भी काफी दिक्कतें होती हैं. साथ ही रात के समय बिजली न होने के कारण जंगली जीव-जंतु का खतरा भी हमेशा बना रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.