ETV Bharat / state

बंदर की मौत से शोक में पूरा गांव, दुलारे रहे बंदर की निकाली शव यात्रा, किया अंतिम संस्कार - आगर में बंदर की मौत के बाद दाह संस्कार

आगर के सुसनेर के नजदीक ही नांदना के पास दुर्घटना में एक बंदर की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और उसका दाह संस्कार किया.

villagers cremate after death of a monkey in a road accident in susner aagar
बंदर का अंतिम यात्रा
author img

By

Published : Jul 25, 2020, 6:10 PM IST

आगर-मालवा। सुसनेर में नगर से 3 किलोमीटर दूर जीरापुर सुसनेर मार्ग में ग्राम नांदना के पास दुर्घटना में एक बंदर की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और उसे विदाई देते हुए उसका अंतिम संस्कार किया.

बंदर की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर एक पिकअप वाहन ने बंदर को टक्कर मार दी थी, जिसमें बंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे गांव में हाथ ठेले पर शवयात्रा निकालकर गांव के बाहर स्थित श्मशान में विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया.

villagers cremate after death of a monkey in a road accident in susner aagar
बंदर के शव को ले जाते लोग

बता दें कि इंदौर कोटा राजमार्ग पर सोयत के समीप कंठाल पुल का मरम्मत कार्य चलने के कारण जिला कलेक्टर ने बड़े वाहनों के पुल से गुजरने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, ऐसे में इंदौर और कोटा की ओर जाने वाले वाहन जीरापुर सुसनेर मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं, इस वजह से वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण इस मार्ग पर हर दिन हादसे हो रहे हैं.

आगर-मालवा। सुसनेर में नगर से 3 किलोमीटर दूर जीरापुर सुसनेर मार्ग में ग्राम नांदना के पास दुर्घटना में एक बंदर की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और उसे विदाई देते हुए उसका अंतिम संस्कार किया.

बंदर की अंतिम यात्रा में उमड़े लोग

जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर एक पिकअप वाहन ने बंदर को टक्कर मार दी थी, जिसमें बंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे गांव में हाथ ठेले पर शवयात्रा निकालकर गांव के बाहर स्थित श्मशान में विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया.

villagers cremate after death of a monkey in a road accident in susner aagar
बंदर के शव को ले जाते लोग

बता दें कि इंदौर कोटा राजमार्ग पर सोयत के समीप कंठाल पुल का मरम्मत कार्य चलने के कारण जिला कलेक्टर ने बड़े वाहनों के पुल से गुजरने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, ऐसे में इंदौर और कोटा की ओर जाने वाले वाहन जीरापुर सुसनेर मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं, इस वजह से वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण इस मार्ग पर हर दिन हादसे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.