आगर-मालवा। सुसनेर में नगर से 3 किलोमीटर दूर जीरापुर सुसनेर मार्ग में ग्राम नांदना के पास दुर्घटना में एक बंदर की मौत हो गई, जिसके बाद ग्रामीणों ने बंदर की अंतिम यात्रा निकाली और उसे विदाई देते हुए उसका अंतिम संस्कार किया.
जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर एक पिकअप वाहन ने बंदर को टक्कर मार दी थी, जिसमें बंदर की मौके पर ही मौत हो गई थी. जिसके बाद ग्रामीणों ने पूरे गांव में हाथ ठेले पर शवयात्रा निकालकर गांव के बाहर स्थित श्मशान में विधि-विधान से उसका अंतिम संस्कार किया.
बता दें कि इंदौर कोटा राजमार्ग पर सोयत के समीप कंठाल पुल का मरम्मत कार्य चलने के कारण जिला कलेक्टर ने बड़े वाहनों के पुल से गुजरने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है, ऐसे में इंदौर और कोटा की ओर जाने वाले वाहन जीरापुर सुसनेर मार्ग से आना-जाना कर रहे हैं, इस वजह से वाहनों का दबाव बढ़ने के कारण इस मार्ग पर हर दिन हादसे हो रहे हैं.