ETV Bharat / state

आगर मालवा: दो कोरोना मरीज हुए स्वस्थ, डॉक्टरों ने ताली बजाकर किया डिस्चार्ज - कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 3785 पहुंच चुका है, जबकि 221 मरीजों की मौत हो चुकी है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की खबरें आ रही हैं. मंगलवार को आगर-मालवा में दो कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए.

agar
आगर
author img

By

Published : May 12, 2020, 3:57 PM IST

Updated : May 12, 2020, 8:51 PM IST

आगर-मालवा। कोरोना कहर के बीच कई जिलों से राहत की खबर सामने आ रही हैं. जहां कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दो मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. डॉक्टरों ने तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों का स्वागत किया और फिर घर के लिए रवाना किया.

बड़ोद निवासी जाहिद बी और सद्दाम मुलतानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी लगने के बाद दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया था. इलाज के बाद दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान मुख्य चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में स्वस्थ्य हुए दोनों मरीजों को घर के लिए रवाना किया गया.

सीएमएचओ विजय सिंह ने बताया कि, जिले में अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं है.

डॉक्टरों ने ताली बजाकर किया डिस्चार्ज

बता दें कि, मध्यपय्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा हुआ है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3785 हो चुकी है, जबकि 221 लोगों ने दम तोड़ा है, वहीं 1774 लोग ठीक भी हुए हैं.

आगर-मालवा। कोरोना कहर के बीच कई जिलों से राहत की खबर सामने आ रही हैं. जहां कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दो मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. डॉक्टरों ने तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों का स्वागत किया और फिर घर के लिए रवाना किया.

बड़ोद निवासी जाहिद बी और सद्दाम मुलतानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी लगने के बाद दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया था. इलाज के बाद दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान मुख्य चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में स्वस्थ्य हुए दोनों मरीजों को घर के लिए रवाना किया गया.

सीएमएचओ विजय सिंह ने बताया कि, जिले में अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं है.

डॉक्टरों ने ताली बजाकर किया डिस्चार्ज

बता दें कि, मध्यपय्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा हुआ है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3785 हो चुकी है, जबकि 221 लोगों ने दम तोड़ा है, वहीं 1774 लोग ठीक भी हुए हैं.

Last Updated : May 12, 2020, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.