आगर-मालवा। कोरोना कहर के बीच कई जिलों से राहत की खबर सामने आ रही हैं. जहां कोरोना संक्रमित मरीज इलाज के बाद ठीक हो रहे हैं. मंगलवार को कोरोना संक्रमण के दो मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. डॉक्टरों ने तालियां बजाकर कोरोना से जंग जीतने वाले मरीजों का स्वागत किया और फिर घर के लिए रवाना किया.
बड़ोद निवासी जाहिद बी और सद्दाम मुलतानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जानकारी लगने के बाद दोनों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एडमिट किया गया था. इलाज के बाद दोनों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है, जिसके बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. इस दौरान मुख्य चिकिस्ता एवं स्वास्थ्य अधिकारी की मौजूदगी में स्वस्थ्य हुए दोनों मरीजों को घर के लिए रवाना किया गया.
सीएमएचओ विजय सिंह ने बताया कि, जिले में अब तक कुल 13 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जिनमें से 12 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं, जबकि एक पॉजिटिव मरीज की मौत हो चुकी है. वर्तमान में जिले में एक भी कोरोना पॉजिटिव प्रकरण नहीं है.
बता दें कि, मध्यपय्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचा के रखा हुआ है. रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. अब तक मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3785 हो चुकी है, जबकि 221 लोगों ने दम तोड़ा है, वहीं 1774 लोग ठीक भी हुए हैं.