ETV Bharat / state

विश्व आदिवासी दिवस: मोडी में आदिवासी भिलाला समाज ने किया पौधरोपण - Resolve to conserve plants

आगर मालवा के सुसनेर में आदिवासी दिवस के अवसर पर भील समाज के लोगों ने पीएचई ग्राउंड में पौधरोपण किया. साथ ही पौधों के संरक्षण का भी संकल्प लिया.

Tribal Bhilala society did tree plantation in agar
मोडी में आदिवासी भिलाला समाज ने किया वृक्षारोपण
author img

By

Published : Aug 9, 2020, 3:08 PM IST

आगर मालवा। रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जय आदिवासी भील समाज ने सुसनेर के मोडी गांव के पीएचई ग्राउंड में पौधरोपण किया. साथ ही पौधों के सरंक्षण का संकल्प भी लिया. इसके अलावा समाज ने कोरोना महामारी के चलते हुए शासन के निर्देशानुसार कोई भी धार्मिक रैली, आमसभा न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया.

इस अवरस पर समाज जनों ने खुद अपने हाथों से गड्डे खोदकर के लगाए गए पौधों के संरक्षण के लिए ट्रीगार्ड लगाया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर राहुल भिलाला शामिल हुए. इस दौरान बालकृष्ण भिलाला, दिनेश भिलाला, गोपाल भिलाला पूर्व संरपच, दिलीप भिलाला पीएचई, लालसिंग भिलाला, दीपक भिलाला, लखन भिलाला, रोड़मल, अर्जुन, हरिओम, ईश्वर आचार्य और आदिवासी समाज जन मौजूद रहे.

आगर मालवा। रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जय आदिवासी भील समाज ने सुसनेर के मोडी गांव के पीएचई ग्राउंड में पौधरोपण किया. साथ ही पौधों के सरंक्षण का संकल्प भी लिया. इसके अलावा समाज ने कोरोना महामारी के चलते हुए शासन के निर्देशानुसार कोई भी धार्मिक रैली, आमसभा न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया.

इस अवरस पर समाज जनों ने खुद अपने हाथों से गड्डे खोदकर के लगाए गए पौधों के संरक्षण के लिए ट्रीगार्ड लगाया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर राहुल भिलाला शामिल हुए. इस दौरान बालकृष्ण भिलाला, दिनेश भिलाला, गोपाल भिलाला पूर्व संरपच, दिलीप भिलाला पीएचई, लालसिंग भिलाला, दीपक भिलाला, लखन भिलाला, रोड़मल, अर्जुन, हरिओम, ईश्वर आचार्य और आदिवासी समाज जन मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.