आगर मालवा। रविवार को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जय आदिवासी भील समाज ने सुसनेर के मोडी गांव के पीएचई ग्राउंड में पौधरोपण किया. साथ ही पौधों के सरंक्षण का संकल्प भी लिया. इसके अलावा समाज ने कोरोना महामारी के चलते हुए शासन के निर्देशानुसार कोई भी धार्मिक रैली, आमसभा न करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया.
इस अवरस पर समाज जनों ने खुद अपने हाथों से गड्डे खोदकर के लगाए गए पौधों के संरक्षण के लिए ट्रीगार्ड लगाया. कार्यक्रम में विशेष अतिथि के तौर पर राहुल भिलाला शामिल हुए. इस दौरान बालकृष्ण भिलाला, दिनेश भिलाला, गोपाल भिलाला पूर्व संरपच, दिलीप भिलाला पीएचई, लालसिंग भिलाला, दीपक भिलाला, लखन भिलाला, रोड़मल, अर्जुन, हरिओम, ईश्वर आचार्य और आदिवासी समाज जन मौजूद रहे.