आगर मालवा। आगर जिले में शनिवार को पुष्पा कान्वेंट स्कूल में विधानसभा उप उपचुनाव के लिए मतदान दलों में शामिल पीठासीन अधिकारी और मतदान अधिकारी क्रमांक एक को प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में लगभग 600 लोग शामिल हुए. जिन्हें जिला स्तर पर प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. कलेक्टर अवधेश शर्मा ने प्रशिक्षण का निरीक्षण किया.
इस दौरान कलेक्टर ने प्रशिक्षणार्थियों से कहा कि निर्वाचन में मतदान दलों की अहम भूमिका होती है, इसलिए जो प्रशिक्षण दिया जाए, वह पूरी गंभीरता और बारिकी समझें. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को सुव्यवस्थित रूप से पूरा कराने के लिए जरूरी सामग्री से अच्छी तरह जानकारी लें और अपने दल के अन्य साथियों को भी समझाएं.
कलेक्टर ने कहा कि प्रशिक्षण में EVM और VVPAT की कार्यप्रणाली, संचालन पूर्व कनेक्शन करने के तरीकों को खुद अच्छी तरह से समझें ताकि भविष्य में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े. यदि कोई परेशानी हो तो मास्टर ट्रेनर से इसकी जानकारी लें.
कलेक्टर ने कहा कि उप चुनाव की प्रक्रिया कोरोना काल में पूरी होना है. मतदान केन्द्रों पर कोरोना से बचाव के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. मतदान दल संक्रमण से बचाव के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पूरी सावधानी बरते.