आगर। अन्य प्रदेशों में काम करने वाले मजदूरों को अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन का काम जारी है. मंगलवार शाम को राजस्थान में काम करने वाले 200 से अधिक मजदूर जिला मुख्यलय पहुंचे, जिन्हें बसों के माध्यम से सभी को अपने घर पहुंचाया गया.
बता दें कि मजदूरों के साथ बड़ी संख्या में बच्चे भी मौजूद थे, सभी मजदूरों की स्क्रीनिंग की गई, उसके बाद सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करने के बाद अलग-अलग बसों के माध्यम से उनको अपने घर पहुंचाया गया. साथ ही सभी को 14 दिन तक होम क्वॉरेंटाइन रहने के लिए कहा गया.
एसडीएम महेंद्र कवचे ने बताया कि 200 के करीब मजदूर राजस्थान से यहां पहुंचे है सभी की जांच की गई है सभी को भोजन दिए जाने के बाद उन्हें उनके घर पहुंचाया गया हैं.